X Close
X
7080804000

मेट्रो के समर्थन में ट्वीट कर ट्रोल हुए अमिताभ और अक्षय


1f60e
Lucknow:मुंबई में एक ऐसा विवाद छिड़ गया है जिसने बॉलीवुड को दो भागो में बाँट दिया है . ये मामला है आरे के जंगल को काटकर मेट्रो कार शेड बनाने का . सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणविद के साथ साथ कुछ बॉलीवुड हस्तियां भी इन जंगलो को काटने का विरोध कर रही है . वही दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार मेट्रो के पक्ष में बोल रहे है . View this post on Instagram ‪My ride for today, the Mumbai metro…travelled #LikeABoss from Ghatkopar to Versova beating peak hours traffic A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Sep 18, 2019 at 6:55am PDT अक्षय कुमार ने भी मेट्रो के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया है , यह वीडियो अक्षय ने मेट्रो में यात्रा करने के दौरान बनाया और मेट्रो के फायदे बताये . पर्यावरणविदों का मानना है कि आरे के जंगल को काटकर मेट्रो 3 के कार शेड के निर्माण से पर्यावरण जंगल और वन्यजीव प्राणियों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा और मुंबई में बाढ़ का खतरा और बढ़ेगा . विरोध करने वालो का कहना है कि इस रुट को बदला जाये जिससे मेट्रो का कार्य भी हो सके और पेड़ो को भी कोई नुक्सान न हो . लेकिन मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (MMRC) अपने बात पर कायम है कि मेट्रो कार शेड 3 लोकेशन को नहीं बदला जाएगा. MMRC के एमडी अश्विनी भिड़े का कहना है ​कि अगर मेट्रो 3 को आरे के जंगल एरिया से कहीं और ले जाया गया तो यह सफल नहीं हो पाएगा . प्रदर्शनों को देखते हुए मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने कार्यालय के बाहर एक बड़ा सा बैनर लगाकर मेट्रो का फायदा बताया है और विरोध के बिंदुओं का जवाब दिया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दावा किया है कि कि यह जमीन सरकारी है. MMRC का कहना है कि आरे कोई वनभूमि नहीं है और विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को गलत जानकारी है. T 3290 – Friend of mine had a medical emergency, decided to take METRO instead of his car .. came back very impressed .. said was faster, convenient and most efficient .. Solution for Pollution ..Grow more trees .. I did in my garden .. have you — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 17, 2019 कहानी में मोड़ तब आया जब अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर मेट्रो के निर्माण का समर्थन किया . फिर क्या था, बिग बी के घर के सामने भी लोगो ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और समाजसेवकों , प्रदर्शनकारियों ने अपनी नाराजगी जताई . आलोचकों का कहना है कि बच्चन ने ऐसे समय बयान दिया जब लोग आरे के पेड़ बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने पेड़ काटकर मेट्रो निर्माण के विरोध में बनाई गई ह्यूमन चेन में हिस्सा लेकर कार्यकर्ताओं का समर्थन किया था. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इसके खिलाफ आवाज बुलंद की है. विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं की मांग है कि मेट्रो कार शेड 3 लोकेशन को आरे के जंगल इलाके से बदल कर कंजुरमार्ग ले जाया जाए और इस परियोजना के लिए जो 2700 पेड़ों को काटे जाने का आदेश हुआ है, उन्हें ​जस का तस रहने दिया जाए. View this post on Instagram This is shocking and heartbreaking and NEEDS to be stopped. How can permission be cleared to cut down 2700+ trees to build a metro?!?!!!!! @aareyforest #SAVEAAREYFOREST A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on Aug 30, 2019 at 10:18pm PDT