X Close
X
7080804000

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 412 जोड़े परिणय सूत्र में बधें


???????????-???????-300x225
Lucknow:रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्सहरदोई : 14 नवंबर -सीएसएन, पीजी कालेज में जिला प्रशासन की ओर आयोजित भव्य मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, विधायक रजनी तिवारी, विधायक माधवेन्द्र सिंह रानू, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका गुप्ता तथा माधौगंज ब्लाक प्रमुख अनुराग मिश्रा तथा जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं कलश पूजन कर किया। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह के दौरान हिन्दू वर-वधु का विवाह वैदिक मंत्र उच्चारण के द्वारा तथा मुस्लिम वर-वधु का विवाह निकाह के माध्यम से सम्पन्न कराया गया। विवाह के दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने सभी वर-वधुओं पर पुष्पों की वर्षा कर आर्शीवाद प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत गरीब परिवार के लोग अपने लड़के लड़कियों का विवाह दहेज रहित कराया जाता है तथा शासन की योजनाओं का लाभ भी दिया जाता हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह को उत्कृष्ट योजना बताते हुए कहा कि सरकार इस योजना से गरीबों को अपने बच्चों के विवाह करने में काफी मदद मिलती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत समय-समय पर आयोजन कर अधिक से अधिक निर्धन एवं गरीब परिवार के युवक युवतियों के दहेज रहित विवाह कराये जा रहें है और सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए आगे भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन कराये जायेगें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्र्तगत वर-वधु के खाते में 35 हजार रू0 भेजा जायेगा और वर-वधु को 10 हजार रू0 के उपहार के तहत पांच जोड़े कपड़े, चांदी की पायल, बिछिया, डिनर सेट, दो मोबाइल, प्रेशर कूकर आदि उपहार में दिया गया है। आज के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 350 हिन्दू जोड़े तथा 62 मुस्लिम जोड़े वैवाहिक सूत्र में बधें। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।