X Close
X
7080804000

बाराबंकी : घाघरा पुल के करीब दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत ,


WhatsApp-Image-2022-01-24-at-7.04.42-PM.jpeg
बाराबंकी जिले में परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 18 यात्री घायल हो गए. यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायल यात्रियों में से कई लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे. बस यूपी रोडवेज के कैसरबाग डिपो की थी. हादसा ओवरटेक की वजह से हुआ है. बस की पहले वाहन से टक्कर हुई. इसके बाद वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. बस गोंडा से लखनऊ आ रही थी।

राहत व बचाव का काम पूरा हो चुका है.हालांकि जब तक यात्रियों को निकाला जाता तब तक दो लोगों ने दम तोड़ दिया था जबकि बस में सवार करीब 18 लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस और बचाव दल ने सभी सवार यात्रियों को बाहर निकाला. जो यात्री घायल हुए हैं. उनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है. पहले यात्रियों को सीएचसी ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बस में 45 यात्री सवार थे.

वहीं राहत बचाव कार्य अब समाप्त हो चुका है हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। (READER TIMES)