X Close
X
7080804000

प्रदेश में हर सप्ताह 2 दिन रहेगा लॉक डाउन


cm-meating
Lucknow: संवाददाता सौरभ सैनी रीडर टाइम्स न्यूज़ 1- शनिवार व रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी 2- बंदी के दौरान होगा व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन , बंद रहेंगे बाजार व मॉल्स 3- सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक ही खुल सकेंगे  लखनऊ : प्रदेश में कोरोना के बेकाबू हालातों के  चलते सरकार ने हर सप्ताह 2 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है | अब प्रत्येक शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहा करेगी |इस बंदी के दौरान हाट बाजारों की साफ-सफाई और व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा | इससे पहले योगी सरकार ने 11 और 12 जुलाई को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया है जिसकी काफी सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है |  जनता ने भी इस लॉक डाउन का समर्थन किया है और इसी वजह से सड़कों पर पुलिस की सहायता के बिना भी लॉकडाउन लगभग सफल ही रहा है | इसी से उत्साहित होकर प्रदेश सरकार ने अब इसे हर हफ्ते लागू करने का फैसला ले लिया है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना  संक्रमण  के दृष्टिगत  अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक ही खुलेंगे | शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रखी जाएगी हालांकि आवश्यक सेवाओं को इस बंदी से अलग रखा गया है | उन्होंने कहा है कि साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी बाजारों की स्वच्छता व सेनिटेशन का विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए साथ ही अभी देखा जाए कि हर अस्पताल में ऑक्सीजन का 48 घंटे का बैकअप मौजूद होना चाहिए | मुख्यमंत्री आज अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे | मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत इसके बचाव के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए लोगों को जागरूक किया जाए कि बिना  मास्क के ना रहे और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं | समय-समय पर अपने हाथों को साबुन पानी से धोते रहें | उन्होंने कहा कि अब तक 77 हजार राजस्व गांवों में स्वच्छता के विशेष अभियान के साथ फागिंग कराई जा चुकी है जबकि 9000 नगरी निकाय के वार्डों में स्वच्छता अभियान के साथ फॉकिंग का कार्य संपन्न किया जा चुका है | मुख्यमंत्री ने कोरोना टेस्ट क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं |उन्होंने बिना लक्षण वाले मरीजों को एल -1 अस्पतालों में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं | साथ ही कानपुर नगर देवरिया कुशीनगर बलिया वाराणसी में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं |इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह मुख्य सचिव आरके तिवारी कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे |