X Close
X
7080804000

जोधपुर सुपरफास्ट में जवानों का उत्पात, आतंक के ख़ौफ़ से सहमे यात्री, एक बालिका की मौत


WhatsApp-Image-2019-11-15-at-1.09.16-PM-1-300x178.jpeg
Lucknow:रिपोर्ट : बी .के अवस्थी , रीडर टाइम्समुंबई  : दिल्ली से चल कर जोधपुर जाने वाली दिल्ली सराय रोहिल्लाे-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन में बुधवार की रात आईआरबी के जवानों ने जमकर उत्पात मचाया। ट्रेन में सवार 170 जवानों ने पूरी रात शराब के नशे में यात्री और टीटी से मारपीट की।यात्रियों के अनुसार जवानों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को बार-बार रोका। इससे ट्रेन में सवार एक बच्ची की इलाज में देरी होने से मौत हो गयी। हालांकि जीआरपी ने बच्ची की मौत होने की पुष्टि नहीं की है। घटना को लेकर रेवाड़ी स्टेशन पर एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। रेवाड़ी जीआरपी के इंस्पेक्टर जय भगवान के अनुसार ये जवान जोधपुर ट्रेनिंग पर जा रहे थे। तीन बोगियों में इनके रिजर्वेशन थे।न रात करीब 12.30 बजे रेवाड़ी पहुंची तो यात्रियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 22482 बुधवार रात को सराय रोहिल्लाि (नई दिल्ली ) से जोधपुर के लिए 11बजे रवाना हुई थी। ट्रेन की तीन बोगियों एस 9, 10 और 11 में करीब 170 जवान सवार थे। तीनों बोगी में सवार होने के बाद जवानों ने बोगी के गेट बंद कर दिए। कुछ यात्रियों की सीट इन बोगियों में थी, वो बार-बार गेट खटखटा रहे थे, लेकिन जवानों ने गेट नहीं खोला। यात्रियों ने यह भी बताया कि रेलवे प्रशासन से ट्वीट और मैसेज के जरिए मदद भी मांगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, “अंधेर नगरी, चौपट राजा, तक सेर भाजी, टका सेर खाज़ा” वाली कहावत ही सिद्ध हुई। ट्रेन में मौजूद टीटी बोगी के पास पहुंचे और गेट खटखटाने लगे, लेकिन जवानों ने गेट खोल कर टीटी के साथ ही मारपीट कर और उनको धमका कर भेज दिया।एक यात्री ने बताया की जवानों के उत्पात के कारण उन्होंने पूरी रात दहशत में सफर किया। यात्रियों ने बताया कि पुलिस के जवानों ने शराब पी रखी थी, जिसके चलते उन्होंने यात्री और टीटी के साथ मारपीट हुई। लगातार चेन पुलिंग करने से ट्रेन लेट भी हो गइ थी।मामला यही नहीं रुका ट्रेन में एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई थी। परिजनों ने रेलवे प्रशासन से डॉक्टर की सुविधा मांगी, लेकिन बीच रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई। मामले को लेकर जब पुलिस टीम के साथ आए डीएसपी परमजीत से घटना पर जानकारी मांगी गई तो वह साफ मुकर गए। डीएसपी ने कहा कि जवानों ने कुछ नहीं किया। यात्रियों और टीटी से मारपीट करने पर डीएसपी परमजीत ने कहा कि आरोपी जवान पर कार्रवाई की जाएगी।यात्रियों का दावा है कि ट्रेन में सवार जवान हरियाणा पुलिस के थे, लेकिन इंस्पेक्टर जय भगवान इससे इनकार किया है। वे आईआरबी जवान होना बताते हैं।