X Close
X
7080804000

अवैध खनन पर एसडीएम की छापेमारी, जेसीबी, डंपर, हाइड्रा सीज


IMG-20190821-WA0024?resize=600%2C477
Lucknow:रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स हरदोई : अवैध खनन के लिए बदनाम हो चुकी संडीला तहसील इलाके में एसडीएम ने खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। सूचना पर देर रात एसडीएम सण्डीला अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने कछौना पुलिस के साथ दलेलनगर क्रासिंग के आगे जंगल मे हो रहे अवैध खनन पर छापेमारी की। एसडीएम को मौके पर 3 डंपर, एक जेसीबी और एक हाइड्रा मिला है। जिन्हें उन्होंने कब्ज़े में लेकर तहसील परिसर में खड़ा करा लिया। वहीं छापेमारी के दौरान एक जेसीबी और एक डंपर चालक लेकर भागने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है सूर्या गुप्ता, असलम और सफदर बाराबंकी से जेसीबी डंपर मंगवाकर वनविभाग की भूमि से खनन कराकर औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट पर मिट्टी भरवा रहे थे। एसडीएम ने अवैध खनन के ख़िलाफ़ किकार्यवही की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। प्रशासन की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।